विश्व कैंसर दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में महन्त इन्द्रेश अस्पताल की चिकित्सा विशेषज्ञ टीम के साथ रक्तदान कैंप शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी उपस्थित रहे। रक्त शिविर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया। जिसमें कि कुल 52 युनिट रक्तदान दिया गया।
इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने वर्तमान में प्रदेश के अस्पतालों की लच्चर व्यवस्था को देखते हुए कहा कि गरीब और असहाय लोगों को रक्त की कमी से दर दर भटकना पडता है जिससे लोगों को कई बार निराशा ही हाथ लगती है। नेगी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिसमें उन्होनें प्रदेश के सभी युवाओं से रक्तदान करने की अपील की और कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रक्तदान करना बहुत जरूरी है, विकास नेगी ने कहा कि एनएसयूआई प्रदेश स्तर पर समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी जिससें गरीब एवं असहाय लोगों की मदद हो सके।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष की प्रेरणा से राहुल चौधरी, अमन हंसराज, धीरज कुमार, सागर सेमवाल, सौरभ ने प्रथम बार रक्तदान किया और वचन दिया कि आगे भी समय समय पर रक्तदान करते रहेगें।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सेवादल हेमा पुरोहित, सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी, विरेन्द्र पोखरियाल, मोहन खत्री, मोहन भण्डारी, कमलकान्त, अजय रावत, प्रकाश नेगी, हिमान्शु चौधरी, सिद्धार्थ वर्मा, देवेश उनियाल, सुधान्शु अग्रवाल, सागर सेमवाल, अरूण टम्टा, अनन्त सेनी, अमित जोशी, हरीश जोशी, प्राचंल नोनी, मुकेश बसेडा, हरजोत, शुभम रावत, ईकाई अध्यक्ष पुनित, आदि मौजूद रहे