देहरादून। पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के धारावाली में एक खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। इतना ही नहीं एसएसपी अजय सिंह भी खुद मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली। साथ ही घटना की जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
दरअसल, कोतवाली पटेल नगर पुलिस को एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि आईएसबीटी क्षेत्र में धारावाली के पास मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने की बाद कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। साथ ही घटना की सूचना एसएसपी अजय सिंह को दी गई। जिसके बाद एसएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली।
पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि शव रोहित (उम्र 25 वर्ष) का है, जो देहरादून के मोहब्बेवाला के धारावाली का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया और सबूत जमा किए। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेजा दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है। मामले में युवक के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों से मालूम हुआ कि युवक पीओपी का काम करता था। जो 7 फरवरी की सुबह मजदूरी के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं
पटेलनगर क्षेत्र में मिला युवक का शव
Leave a comment
Leave a comment