केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में उत्तराखंड के तीन वर्तमान सांसदों का नाम है। इनमें नैनीताल से सांसद अजय भट्ट भी शामिल हैं। अजय भट्ट को भारतीय जनता पार्टी से एक बार फिर से टिकट मिलने के बाद वो दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचे।
लालकुआं पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट का फूल मालाओं और ढोल नागाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। अजय भट्ट का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उनके ऊपर फिर से विश्वास जताया है। नैनीताल जनपद की जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर से वह जीत हासिल करेंगे।
अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल और उधमसिंह नगर की जनता का प्यार है कि पिछली बार उनको भारी मतों से जीत दिलाकर उनको संसद में भेजा और केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को अग्रिम ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। उसका नतीजा है कि लोगों का भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। इस बार 400 से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ नैनीताल और उधमसिंह संसदीय सीट के लिए पिछले कई सालों से लगातार विकास के कार्य करते आ रहे हैं, जिसका नतीजा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से कई योजनाओं पर काम किया गया है।
टिकट मिलने के बाद लालकुआं पहुंचे अजय भट्ट का हुआ भव्य स्वागत
Leave a comment
Leave a comment