बॉबी पंवार ने लिया नामांकन पत्र
देहरादून। लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है। आज से नॉमिनेशन यानी नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा संसदीय सीट के लिए देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन कक्ष बनाया गया है। जिस पर नामांकन की व्यवस्था की गई है। यहां पर कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। साथ ही परिसर को नामांकन कार्यालय के रूप में तब्दील कर दिया गया है।
बता दें कि आज यानी 20 मार्च से लोकसभा चुनाव नामांकन के लिए आवेदन पत्र वितरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके बाद अब सांसद प्रत्याशी निर्वाचन कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसी कड़ी में टिहरी लोकसभा सीट से छात्र नेता रहे और पिछले तमाम छात्र आंदोलन से चर्चाओं में आए बॉबी पंवार ने टिहरी लोकसभा सीट से दावेदारी के लिए नामांकन पत्र ले लिया है। बॉबी पंवार के सहयोगी ने बताया कि वो जल्द ही बड़े शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को कांटे की टक्कर देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके तहत टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी नामांकन पत्र सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र ले सकते हैं तो वहीं 27 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन दिन का राजकीय अवकाश भी है। उसे छोड़कर बाकी किसी भी दिन आकर प्रत्याशी प्रत्याशी नामांकन पत्र ले सकते। नामांकन को भर कर प्रत्याशी 27 मार्च से पहले जमा कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि अभी तक बॉबी पंवार ने नामांकन के लिए आवेदन पत्र ले लिया है तो वहीं आज पूरे दिन की कार्रवाई के बाद शाम को आधिकारिक रूप से जानकारी दे दी जाएगी।
टिहरी लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू
Leave a comment
Leave a comment