बंगलुरु। आईपीएल 2024 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार शाम को 7:30 बजे से आरसीबी के होम ग्राउंड यानी चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अगर प्लेऑफ की अपनी धुंधली उम्मीद को जिंदा रखनी हंै, तो हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा। अगर हारे तो प्लेऑफ का टिकट दूर की कौड़ी हो जाएगा। आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल पर अगर नजर डालें, तो रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु आखिरी पायदान पर है।
आरसीबी ने अब तक 10 मैच खेले हैं और इसमें से तीन में जीत हासिल की है और सात में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के खाते में छह अंक हैं। दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस का भी हाल बहुत अच्छा नहीं है। शुभमन गिल की अगवाई में टीम 10 में से चार मैच जीती और छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात के आठ अंक हैं। हालांकि, पिछले मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से मात दी थी। ऐसे में आरसीबी के हौसले बुलंद होंगे।