उत्तराखण्ड मे हुआ कांवड यात्रा आगाज़
कांवडिये गंगोत्री, ऋषिकेश व हरिद्वार में गंगाजल भरने पहुंच रहे
शुक्रवार से पैदल कांवडियों का पहुंचा हुआ शुरू
डाक कावड को लेकर प्रशासन जुटा तैयारियों में
देहरादून। कांवड़ यात्रा की शुक्रवार शुरुआत हो चुकी है। बड़ी संख्या में कांवडिये उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। सावन के महीने में कांवड़िये गंगोत्री, ऋषिकेश और हरिद्वार से गंगाजल भरते हैं। इन स्थानों तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। जिनसे कांवड़िये खुश दिखाई दे रहे हैं। उत्तराखंड पहुंच रहे कांवड़ियों ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की है।
कांवड़ यात्रा में पैदल कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पैदल कांवड़ियों के साथ लगातार डाक कांवड़ की गाड़ियों का आने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। गंगोत्री से जल भरकर आ रहे पैदल कांवड़िये, यात्रा रूट पर जिला प्रशासन ने की गई सभी व्यवस्थाओं की सराहना कर रहे हैं। पैदल कांवड़ियों ने डाक कावड़ियों से यात्रा रूट पर शांति बनाने की अपील की जा रही है।
जिला प्रशासन ने पैदल और डाक कांवड़ियों के मार्गों पर जगह-जगह साइनेज, रूट डायवर्सन, डिवाइडर, पार्किंग व्यवस्था, कूड़ेदान, मोबाइल टॉयलेट, स्ट्रीट लाइट आदि व्यवस्थाओं के चलते कावड़ यात्रा अपने दूसरे चरण पर सुगमता से चल रही है। लक्ष्मण झूला, राम झूला, चंद्रभागा तिराहे और भद्रकाली तिराहे आदि पर जगह-जगह लगी पुलिस की कैनोपी के माध्यम से पैदल व डाक कावड़ियों की मदद, सुरक्षा एवं कावड़ मार्ग की जानकारी उपलब्ध की जा रही है। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रा रूट पर नो पार्किंग जोन में लगी गाड़ियों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
गोमुख से गंगाजल भरकर वापस आ रहे फरीदाबाद निवासी जितेंद्र नागर ने बताया उत्तरकाशी पहुंचने तक उन्हें जिला प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से धरातल पर दिखी हैं। उन्होंने बताया इस बार अधिक संख्या में कांवड़िये गंगोत्री पहुंचे हैं। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी होटलों में रेट लिस्ट, जगह-जगह शौचालय, पेयजल आदि की अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। अलवर से शिवराम की कावड़ टोली ने बताया गंगोत्री से पैदल वापस आते समय जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत उन्हें यात्रा मार्गों पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से दिखी। जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन किया जा रहा है।