*खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने ऋषिकुल मैदान में 121 कन्याओं का कराया सामूहिक विवाह*
हरिद्वार:( जीशान मलिक) खानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने कराया 121 निर्धन वर एवं वधू और कहा कि मैं राजनीति में जनता की सेवा के लिए आया हूं,जबकि लोग राजनीति में पैसा तथा नाम कमाने के लिए आते हैं,लेकिन ईश्वर की कृपा से मुझे धन और सम्मान भी पहले से ही मिला हुआ है,अब जनता का प्यार भी मुझे मिल गया है,इसलिए ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है.उन्होंने कहा कि जिले की नहीं,बल्कि पूरे उत्तराखंड के जनता ने जो प्यार मुझे और मेरी सेवाओं के लिए दिया है मैं उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं.विधायक उमेश कुमार शर्मा ने ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में 121 हिंदू-मुस्लिम वर एवं वधू सामूहिक विवाह के अवसर पर आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य आपस में सद्भाव,प्यार तथा एकता पैदा करना है.जनता की सेवा को मैं सर्वोपरि मानता हूं.
राजनीतिज्ञों द्वारा अपने व्यक्तिगत हित और जनता के कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जाता है,किन्तु मैंने अपनी जिंदगी का मूल मंत्र बना लिया है. कि जीवन पर्यंत जनता की सेवा में लगा रहूंगा,चाहे मैं किसी पद पर रहूं या ना रहूं.उन्होंने कहा कि खानपुर की जनता व हरिद्वार के लोगों ने जो प्रेम और सम्मान मुझे दिया है,उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है.उन्होंने तीसरी बार यह सामूहिक विवाह अपनी ओर से कराया है,जिसमें हिंदू व मुस्लिम बच्चियों की शादी की गई है तथा उनको घर का तमाम सामान भी दिया गया है।इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और कहा हरिद्वार में पहली बार हुए इस विशाल विवाह समारोह में बोलते हुए विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के काम करने के लिए उनको दुआएं देते हैं और हमारा मुल्क एक ऐसा गुलदस्ता है,जिसमें सभी हिंदू-मुस्लिम मिलकर रहते हैं। बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव सोनिया शर्मा ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ का नारा दे रही है,हम निस्वार्थ भाव से ईश्वर की सेवा मानकर अपनी ओर से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनको आर्थिक सहायता एवं निर्धन कन्याओं का विवाह सामूहिक रूप से करवा रहे हैं.
ऐतिहासिक कार्यक्रम कि यह तस्वीर हमेशा रहेगी याद 121 निर्धन वर एवं वधू को लगभग 50000 लोगों ने दिया आशीर्वाद विधायक उमेश कुमार ने लिया संकल्पना अगली बार 251 निर्धन वर एवं वधू की कराएंगे शादी.