थाना पिरान कलियर पर वादी जाहिद की लिखित तहरीर पर खुद की ई रिक्शा चोरी होने के संबंध मेंअभियोग पंजीकृत किया गया।क्षेत्राधिकारी रुड़की के कुशल निर्देशन/ पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के द्वारा तत्काल टीमे गठित की गई गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।गठित टीमों द्वारा घटनास्थल पर लगे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ/कड़ी सुरागरसी पतारसी कर क्षेत्र में सक्रिय कर उक्त के क्रम में 01अभियुक्त को मय चोरी ई-रिक्शा के साथ धर दबोचा।
नाम व पता पूछने पर अपना नाम शाहरुख पुत्र मोहम्मद बताया अभियुक्त द्वारा बताया में नशा करने का आदि हूं अपना नशा पूरा करने के लिये चोरी करता हूं मैंने माह अक्टूबर में ईदगाह लंगर खाने के पास से एक सीएनजी छोटा टेंपो वह माह दिसंबर में साबरी तालाब के पास से एक एक ई रिक्शा भी चोरी किया था इसके बाद अभी द्वारा टेंपो व दूसरा ई रिक्शा भी बरामद कराया गया जिनके संबंध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत हैl