विश्व कैंसर दिवस को कैंसर जैसी बीमारियों से बचने और जागरूक करने के उद्देश्य से कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, देहरादून में कैंसर में जागरूकता का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता जी, Mch GI SURGEON, पेट रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग के बारे में जानकारी दी गई, और विशेषज्ञों द्वारा कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव, तथा कैंसर को पहचानने और खान-पान के बारे में सलाह दी गई। डॉक्टर ऋतु गुप्ता जी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, द्वारा महिलाओं में गर्भाशय के मुख के कैंसर और बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए 12-45 साल की महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण और पेप स्मियर की जाँच, तथा ब्रेस्ट कैंसर हेतु जागरूकता की गई। कैंसर के बारे में जागरूकता दी गई। संगोष्ठी में स्वर कोकिला श्रीमती मीना राणा लोक गयींका उत्तराखंड डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता जी (संस्थापक, कनिष्क अस्पताल), डॉक्टर ऋतु गुप्ता जी एवं नगर के सम्मानित गण उपस्थित रहे।