मधय प्रदेश : हरदा में हुए हादसे को लेकर छिंदवाड़ा में भी प्रशासनिक अमल हरकत में आ गया है। छिंदवाड़ा जिले के सभी अनुविभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, तहसीलदार व थाना प्रभारियों के संयुक्त जांच दल ने थोक पटाखा गोदामों, पटाखा निर्माताओं, स्टोर हाउस, मैगजीन लाइसेंसधारियों के परिसर और विस्फोटक नियम 2008 के तहत जारी लाइसेंस की शर्तों के पालन की सघन जांच की गई।जांच में संयुक्त जांच दल ने विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 तथा विस्फोटक नियम 2008 में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिले के पांच पटाखा निर्माताओं, दो स्टोर हाउस, 24 थोक पटाखा लाइसेंसी एवं अवैध गैस सिलेंडर भंडारण की सघन जांच की गई। सुरक्षा उपकरण नहीं पाए जाने पर कई दुकानों को सील किया गया है। जिन संस्थाओं में सुरक्षा मापदंड में कमी मिली है, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। अवैध गैस सिलेंडर भंडारण पर कार्यवाही करते हुए पांच प्रकरणों में 100 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। एक प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई है।
अपर कलेक्टर केसी बोपचे ने बताया कि हर्रई में एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा मेसर्स श्री साई इंटरप्राइज के विस्फोटक पदार्थ के गोदाम का निरीक्षण किया गया। अमरवाड़ा में पटाखा दुकानों, राजकुमार पटाखा गोदामों की जांच की गई। तहसील अमरवाड़ा के अंतर्गत कुल छह लोगों के घर व दुकानों में अवैध रूप से रखे गए पटाखों को जब्त कर थाने में रखवाया गया। सिंगोड़ी स्थित मैगजीन भंडार केंद्र और ग्राम तेंदनीरैयत में चार मैगजीन सेंटर की जांच की गई। परासिया में भी पटाखा विक्रेताओं द्वारा घरों में भी पटाखे रखे पाए जाने पर उन्हें जब्त किया गया।
परासिया में तीन पटाखा दुकानों में कोई सुरक्षा उपकरण नहीं पाए जाने पर उन्हें सील किया गया। डब्लू.सी.एल. के अंतर्गत तानसी और हरनभटा मैगजीन की जांच की गई। छिंदवाड़ा में रामगढी स्थित पटाखा फैक्ट्री का एसडीएम छिंदवाड़ा, नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी कुंडीपुरा, तहसीलदार छिंदवाड़ा ग्रामीण एवं नायब तहसीलदार द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। सिवनी प्राणमोती स्थित लाइसेंसधारी पटाखा गोडाउन एवं थोक विक्रेताओ की जांच की गई। एसडीएम छिंदवाड़ा ने ग्राम रोहनाखुर्द स्थित पटाखा निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। अनुभाग चौरई के अंतर्गत राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, एसडीओपी, तहसीलदार और फूड इंस्पेक्टर ने ग्राम खमरा में जांच की। वहां एक मकान में गैस सिलेंडर रखे हुए मिले। 17 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं।