देहरादून। कांग्रेस ने बीजेपी के दबाव में इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी साझा न करने का आरोप एसबीआई पर लगाया है। कांग्रेस इस मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में भी इलेक्टोरल बॉन्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसबीआई ब्रांच का घेराव किया।
प्रदेश की राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने एसबीआई की मेन ब्रांच का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने एसबीआई के में गेट पर धरना देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा केंद्र सरकार के दबाव में स्टेट बैंक आफ इंडिया ने इस जानकारी को देने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है। उन्होंने कहा यह निश्चित रूप से भाजपा और कॉरपोरेट के बीच अनुचित गठजोड़ को दर्शाता है। उन्होंने कहा जब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि 6 मार्च तक एसबीआई यह बताए किस पार्टी ने कितना चंदा किस राजनीतिक दल को दिया है, तो फिर बैंक इस जानकारी को सार्वजनिक करने में इतनी आनाकानी क्यों कर रहा है। कांग्रेस का कहना है कि एसबीआई की ओर से 30 जून तक जानकारी दिए जाने का फैसला गैर लोकतांत्रिक है।
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस ने किया एसबीआई के बाहर प्रदर्शन
Leave a comment
Leave a comment