किसी भी पार्टी का नाम लिए बगैर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साधा निशाना
संत आशीर्वाद समारोह में विपक्ष पर जमकर बरसे
संतों से की तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की मांग
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हरिद्वार की यदि शास्त्री महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना की जिसके बाद उन्होंने संत आशीर्वाद समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों से जुड़े साधु संत आशीर्वाद समारोह में पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया।
संत आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने साधु संतों से कहा कि कुछ लोग चुनाव के दिनों में धर्म का सहारा लेते हैं। उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग धर्म का प्रयोग चुनाव की सभा में किया करते हैं। वह कभी मंदिर नहीं जाते हैं, लेकिन चुनाव के समय मंदिरों के दर्शन करते हैं। जनेऊ पहन करके दिखाते हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि जनेऊ किधर पहनी जाती है। आरती करते समय आरती कैसे घुमाई जाती है, यह भी नहीं मालूम। लेकिन यह ऐसे लोग हैं जो धर्म का उपयोग करने का काम प्रयास करते हैं। लेकिन आप सभी साधु संतों की सात्विक शक्तियां हमेशा पीएम मोदी को और ताकत देती हैं और यशस्वी बनाने का काम करती हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं आज साधु संतों के बीच में यह भी बताना चाहूंगा कि हम जब सात्विक शक्तियों के आह्वान की बात करते हैं तो दुख के साथ कहना पड़ता है कि कुछ राजनीतिक दल सनातन ताकत के बारे में अपशब्द भी कहते हैं। टिप्पणी भी करते हैं। ऐसे लोगों को क्या आशीर्वाद मिलना चाहिए? वह जो सनातनी ताकतों के बारे में अपशब्द कहते हैं, जो सनातनी ताकतों के बारे में समाज में गलत तरीके से वातावरण पैदा करने का प्रयास करते हैं, जो सनातनी ताकत को एक तरीके से कलंकित करने का काम करते हैं, उनके लिए भारत में कुछ पार्टियों चुप्पी साध लेती हैं। उन पार्टियों की कुछ बोलने की हिम्मत नहीं होती। यह राजनीति के कारण होता है।
नड्डा ने कहा कि मैं आप सब से पूछना चाहूंगा कि ऐसी ताकतों को भी समर्थन देना है क्या? ऐसी ताकतों को समर्थन मिलना चाहिए क्या, जो सनातन के विरुद्ध में बोलें और पार्टियां गठजोड़ करके उनके साथ चुप रहें? मुंह पर ताला लगा लें। सनातन के पक्ष में बोलने की हिम्मत ना हो, ऐसी ताकतों का क्या भारत में कोई स्थान होना चाहिए? ऐसी ताकतों को भारत की जनता का आशीर्वाद मिलना चाहिए क्या? कोई साधु संतों का आशीर्वाद मिलना चाहिए क्या? जेपी नड्डा ने कहा कि मैं आज धर्मनगरी हरिद्वार में सभी संतों का आशीर्वाद लेने आया हूं। संतों का आशीर्वाद हमें शुरू से मिलता रहा है। आज भी इस आशीर्वाद की मैं कामना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि साधु संत अपना आशीर्वाद देकर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे। बीजेपी के स्टार प्रचारक जेपी नड्डा ने अपने भाषण से विपक्षी पार्टियों को तपिश का अहसास करा दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सुनने के लिए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जूना अखाड़ा पहुंचे नड्डा
हरिद्वार। हरिद्वार पहुंचने पर सबसे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जूना अखाड़ा पहुंचे। यहां पर उन्होंने मां मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके साथ ही भैरव मंदिर में पहुंच कर बाबा भैरव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वो संत आशीर्वाद समारोह में मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करने पहुंचे। धर्मनगरी हरिद्वार में आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहले दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और संतों में खासा उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड में पांचों की पांचों सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालना है।
नड्डा गरमा गए हरिद्वार की राजनीति
हरिद्वार। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि आज के संवाद कार्यक्रम में किसी भी अन्य विषयों को लेकर चर्चा नहीं की जा रही है। केवल और केवल धार्मिक ओर जेपी नड्डा की बात को ही सुना जा रहा है। किस तरह से नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाया जाए और उत्तराखंड की पांचों सीटें किस तरह से प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डाली जाएं, इस पर चर्चा हो रही है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब सभी पार्टियां अपना जोर आजमाने में लग गई हैं। जिसके लिए अब कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जहां एक ओर कांग्रेस का हरिद्वार में अभी कोई भी कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है, तो वहीं भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की उत्तराखंड में एंट्री भी कर दी है। धर्म नगरी हरिद्वार में सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है।
हरिद्वार में किया रोड शो
हरिद्वार। इसके बाद हरिद्वार के आर्यनगर चौक से ऋषिकुल ग्राउंड तक रोड शो शुरू हुआ। रोड शो शंकर आश्रम चंद्राचार्य चौक पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल तक रहा। इसके बाद लोकसभा के शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।