33वीं राज्य स्तरीय पुरुष आईटीआई खेलें शनिवार को नाहन स्थित आईटीआई परिसर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों के करीब 400 विद्यार्थियों ने खो-खो, वॉलीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन और कबड्डी में दमखम दिखाया। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने खेलों के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलें भी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य हैं। 33वीं राज्य स्तरीय आईटीआई पुरुष खेलकूद प्रतियोगिता के खो-खो के मुकाबले में आईटीआई मंडी ने आईटीआई ऊना को 15-5 से पराजित कर खिताब हासिल किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में आईटीआई चंबा ने आईटीआई मंडी को 3-2 से हराया। बैडमिंटन के मुकाबले में आईटीआई ऊना ने आईटीआई सिरमौर को 2-0 से पराजित किया।
कबड्डी में आईटीआई सोलन ने आईटीआई शिमला को गोल्डन स्कोर में एक प्वाइंट से हराया। इसी प्रकार बास्केटबॉल में आईटीआई हमीरपुर ने आईटीआई मंडी को 39-35 से हराया। आईटीआई नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे उपायुक्त सिरमौर को शॉल-टोपी और भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया।