उत्तरकाशी। चारधाम को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाल लिया है। यात्रा को लेकर सीएम धामी बडकोट पहुंच सीएम धामी ने यात्रियों से फीड बैक लिया। बड़कोट पहुंचने पर भाजपा डा. कपिल देव रावत के नेतृत्व में सीएम धामी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं व यात्रियों से भेंट की।
इस दौरान भाजपा नेता डा. कपिल देव रावत ने नगर पालिका बडकोड की समस्याओं की जानकारी देते हुए सीएम को बताया कि बडकोट नगर पालिका के लिए स्वीकृत पेयजल पंम्पिंग योजना का कार्य लटका हुआ है। कपिल देव रावत ने सीएम धामी को यमुनोत्री धाम की मुख्य समस्याओं से भी अवगत कराया है। इस दौरान सीएम धामी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सीएम ने यात्रियों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और यात्रा से जुड़े अनुभवों को जाना। यात्रियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सीएम धामी ने बडकोट नगर पालिका के लिए स्वीकृत पेयजल पंम्पिंग योजना के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बड़कोट पहुंचने पर डा. कपिल देव से सीएम धामी का किया भव्य स्वागत
Leave a comment
Leave a comment