पुलिस ने चोरी का 24 घंटे में किया खुलासा
चोरी के 8 लाख के गहने किए बरामद
देहरादून। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 8 लाख के गहनों के साथ नौकरानी व उसके पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा किया है। पल्लव शर्मा पुत्र अनूप शर्मा ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के आलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखी लगभग आठ लाख रुपये के रखे कीमती सोने चांदी के आभूषण को चोरी कर लिया है जिस पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने कुलदीप पुत्र स्व. हरिचन्द व प्रीती पत्नी कुलदीप को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
पुलिस ने चोरी के खुलासे के लिए टीमें गठित की। गठित पुलिस टीमो में से प्रथम टीम ने घटना से पूर्व व घटना के पश्चात विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटैज लगभग 1 किलो मीटर के रेडियस में चैक किये गये। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। द्धितीय पुलिस टीम ने चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी जनपद में चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों व साक्ष्य में न्यायालय उपस्थित हुए अपराधियों की जानकारी की गयी। पुलिस टीम ने जानकारी करने पर पाया गया कि वादी के घर में एक महिला काम करती है जिसका पति वर्तमान में दिल्ली में रहता है। जिससे पूछताछ करने पर उसने कोई भी संतोषजनक जबाब नहीं दिया तथा अपने पति का काफी समय से दिल्ली में होना बताया गया। पुलिस टीम ने चैक किये गये सीसीटीवी कैमरो में आरोपियों के मुंह पर कपड़ा लपेटकर आना व जाना पाया गया तथा एक सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी पायी गयी जिसमें एक फूल व कुछ लिखा होना पाया गया। घटना का मात्र 6 मिनट में घटित होने से घटना में किसी जानकार की होने की प्रबल सम्भावना पायी गयी। घरवालों से नौकरानी से व अन्य जानकार लोगों से लगातार पूछताछ की गयी पुलिस टीम ने नौकरानी के मोबाईल को अच्छे से चैक करने पर पाया गया कि उसने घटना से पूर्व अपने पति को व्हाटसप काल की गयी थी। जिसका नौकरानी संतोष जनक जबाब नहीं दे पायी इसके अतिरिक्त नौकरानी के मोबाईल की गैलरी में उसके पति की एक ऐसी फोटो प्राप्त हुयी जिसमें हुबहु वैसी ही टी-शर्ट पायी गयी जिसे घटना में लिप्त व्यक्ति ने पहनी हुयी थी। उसके पश्चात नौकरानी के पति की लोकेशन प्राप्त की गयी तो महिला के पति की लोकेशन घटना के समय घटनास्थल पर होनी पाया गया शक्ति से पूछताछ करने पर अपने पति के साथ अपने पति के साथ अंजाम देना स्वीकार किया गया एंव घटना के पश्चात भागकर दिल्ली जाने की योजना बनाया जाना बताया गया महिला के पति की अन्य जानकारी प्राप्त कर दिल्ली में दबिश देकर महिला के पति को गिरफ्तार किया गया एंव उसके कब्जे से शत प्रतिशत आभूषणों को बरामद किया गया।
नौकरानी व उसका पति लाखों की चोरी में गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment