भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्डिला सुत्जियादी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में डोनाल्ड यंग और टेलर टाउनसेंड की अमरीकी जोड़ी से 3-6, 4-6 से हार गए। इस तरह से यह भारतीय-इंडोनेशियाई जोड़ी अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके साथ ही यूएस ओपन में भारतीय उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। भारत और इंडोनेशिया की जोड़ी ने इससे पहले 1 घंटे 30 मिनट से अधिक समय तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में मैथ्यू एबडेन और चेक गणराज्य की बारबोरा के्रजिसिकोवा को हराया था।
44 साल के बोपन्ना मेंस डबल्स से पहले ही बाहर हो गए थे। उनकी और एबडेन की जोड़ी तीसरे दौर में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की अर्जेंटीना की 16वीं वरीय जोड़ी से 1-6, 5-7 से हार गई थी। इससे पहले टूर्नामेंट में, सुमित नागल मेंस सिंगल्स के पहले दौर में हार गए थे, जबकि युकी भांबरी और एन श्रीराम बालाजी भी मेंस डबल्स के अलग-अलग राउंड में हारकर बाहर हो गए थे।
लगातार छह अंक जीत टॉप-4 में पहुंचीं नवारो, गाफ को हराया
13वीं सीड नवारो ने पहला सेट 29 मिनट में जीता, लेकिन दूसरे में 26वीं वरीयता प्राप्त बेडोसा ने 5-1 की बढ़त बना ली, जिसके बाद नवारो ने लगातार छह अंक जीतकर टॉप-4 में जगह बनाई। नवारो ने चौथे दौर में डिफेंडिंग चैंपियन कोको गॉफ को हराया था। इस सीजन से पहले उन्होंने यूएस ओपन के मेन ड्रॉ में कभी कोई मैच नहीं जीता था।
फ्रिट्ज से हारकर ज्वेरेव बाहर साढ़े तीन घंटे चला मुकाबला
मेंस सिंगल्स कैटेगरी में 12वीं वरीयता प्राप्त टेलरी फ्रिट्ज ने चौथी सीड एलेक्जेंडर ज्वेरेव को उलटफेर का शिकार बनाया। उन्होंने जर्मनी के स्टार को 7-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराया। यह मुकाबला 3 घंटे 26 मिनट तक चला। अमरीकी स्टार का सामना अपने ही देश के फ्रांसिस टियाफो से होगा।