12 से 15 दिसम्बर तक होगा कार्यक्रम
देहरादून। उत्तराखंड में 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारियों में आयुष विभाग जुटा हुआ है। इसी संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएस ने आयुष, पर्यटन, लोक निर्माण, संस्कृति, परिवहन, उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग को तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं। 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो की थीम ‘‘डिजिटल हेल्थ’’ रखी गई है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए कि इस दौरान आयुर्वेद क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाना चाहिए। साथ ही सभी आयुष हितधारकों, आयुर्वेदिक शैक्षणिक संस्थाओं, उद्यमों, राज्य एवं केन्द्रीय स्तर के संगठनों, औषधीय पौध क्षेत्र और आयुष हेल्थ केयर से जुड़े लोगों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी हो इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून में 12 से 15 दिसंबर तक 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। अभी तक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के 4,501 डेलिगेट्स वर्ल्ड रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जबकि डेलिगेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर तक होंगे।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून डीएम को विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो के आयोजन संबंधित तमाम व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारियों को जल्द नामित करने के निर्देश दिए। साथ ही देश और विश्वभर से प्रतिभाग करने वाले लोगों के लिए सभी व्यवस्थाओं के व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग को आयोजन स्थल और अन्य संबंधित मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही संस्कृति विभाग को वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस के आयोजन के दौरान तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन के निर्देश दिए, जबकि परिवहन विभाग को डेलिगेट्स के आने-जाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था और ट्रैफिक का प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और वर्ल्ड आयुर्वेद फाउंडेशन का एक मंच है, जिसका उद्देश्य आयुर्वेद का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना है। पहला वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस, साल 2002 में कोच्चि में एक आउटरीच कार्यक्रम के रूप में अयोजित किया गया था। इसके बाद हर दो साल में पुणे, जयपुर, बैंगलोर, भोपाल, दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद में सम्मेलन आयोजित किये गये। आगामी 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो में देशभर से आयुष और आयुर्वेद क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों, संस्थाओं, संगठनों और एनजीओं के साथ ही यूरोप, अफ्रीका, एशिया, लेटिन अमेरिका, नार्थ ईस्ट एशिया के विभिन्न देश प्रतिभाग करेंगे।
विश्व आयुर्वेद कांग्रेस व आरोग्य एक्सपो को लेकर सीएस राधा रतूड़ी ने की बैठक
Leave a comment
Leave a comment