पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। गुमखाल के पास द्वारिखाल में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे मौके पर ही तीनों यात्रियों की मौत हो गई।
यह हादसा मंगलवार को हुआ, जब दिल्ली से पौड़ी के कुठारगांव जा रहे एक परिवार की कार गुमखाल के पास द्वारिखाल में अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार में सवार 59 वर्षीय विनोद सिंह नेगी, 26 वर्षीय गौरव और 57 वर्षीय चंपा देवी की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और गहरी खाई में उतरकर तीनों शवों को रोप और स्ट्रेचर के जरिए खाई से निकाल कर मुख्य सड़क तक लाया।
इसके बाद शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर लेकर आया है, और स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में मारे गए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में अनियंत्रित कार खाई में गिरी, एक ही परिवार के तीन की मौत
Leave a comment
Leave a comment