गाबा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज के अभी तीन मैच हुए हैं, जिनमें से दोनों टीमें ने एक-एक मैच जीत लिया है जबकि तीसरा मैच खराब मौसम के चलते ड्रॉ पर रुका। इसी बीच भारत को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अचानक से अपने संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद संवाददाता सम्मेलन में अपने संन्यास लेने की घोषणा की। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ थे। संन्यास से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए थे। इस दौरान कोहली ने उन्हें गले भी लगाया था। अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे।
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए हैं। उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए। टी20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए। इंटरनेशनल करियर में उनके नाम 765 विकेट रहे। अश्विन ने बतौर बल्लेबाज भी अपनी छाप छोड़ी। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन हैं और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक रहे।
इसके अलावा अश्विन ने 2 बार एशिया कप जीता, 2010 और 2016 में वो चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे। 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। 2013 में अश्विन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में थे। 2016 में अश्विन आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने। 2016 में ही अश्विन आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बने। 2015 में अश्विन को अर्जुन अवॉर्ड मिला। अश्विन को 2011 से 2020 के दशक की टेस्ट टीम में जगह मिली।