बीआईएस मानकों का पालन करने से उपभोक्ताओं का बढ़ेगा विश्वास: तिवारी
भारतीय मानक ब्यूरो ने की हॉलमार्किंग एवं गुणवत्ता प्रमाणन पर जनपद स्तरीय बैठक
बीआईएस प्रमाणन उत्पादों के प्रयोग से जनपद में सेवा वितरण प्रणाली होगी अधिक सुदृढ़
समस्त अधिकारी अपने-अपने विभागीय कार्यकलापों में गुणवत्ता मानकों का करें पूर्ण अनुपालन: जिलाधिकारी
रुद्रप्रयाग। जिला कार्यालय सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा के तत्वावधान में जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं आमजन को बीआईएस मानकों, हॉलमार्किंग, गुणवत्ता प्रमाणन एवं प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन के महत्व के बारे में जागरूक करना रहा।
बैठक में निदेशक भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा सौरभ तिवारी ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरो के कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत का राष्ट्रीय मनकीकरण निकाय है, जो उपभोक्ताओं तक गुणवत्ता पूर्ण एवं सुरक्षित उत्पाद पहुंचाने को लेकर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि बीआईएस मानकों का पालन करने से न केवल उपभोक्ता का विश्वास बढ़ता है, बल्कि सरकारी विभागों के डे-टू-डे क्रियाकलाप, पब्लिक वर्क्स एवं प्रोक्योरमेंट भी पारदर्शी एवं मानकीकृत ढंग से संपंन होते हैं।
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडईस (बीआईएस) एक सरकारी निकाय है, जो विभिन्न प्रकार के उत्पादों और सेवाओं में मानकों के निर्माण और कार्यान्वयन के साथ कार्य करता है. भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 1986 के तहत स्थापित, यह उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तत्वावधान में कार्य करता है। बीआईएस का उद्देश्य मानक के विकास और प्रवर्तन के माध्यम से उत्पादों में गुणवत्ता, सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करना है। यह विनिर्माण, कृषि, हेल्थकेयर और कंज्यूमर गुड्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. भारतीय मानक ब्यूरो, बीआईएस का पूरा रूप,भारतीय उद्योगों में उत्कृष्टता के लिए बेंचमार्क स्थापित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पर्यटन क्षेत्र में होटलों, रेस्टोरेंट्स एवं अन्य सेवाओं में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि जिले में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को सुरक्षित व मानक आधारित सुविधाएँ प्राप्त हों। इसी प्रकार, सप्लाई चेन, उपभोक्ता जागरूकता, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और जनसेवा से जुड़े अन्य क्षेत्रों में मानक आधारित कार्यप्रणाली अपनाए जाने से कार्यकुशलता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि बीआईएस मानक जनहित में अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय कार्यकलापों में गुणवत्ता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें, जिससे जनपद में सेवा वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ किया जा सके। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों की कार्यशैली में मानकों को अपनाए जाने पर सहमति व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, निदेशक भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा सौरभ तिवारी, संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बीआईएस मानकों का पालन करने से उपभोक्ताओं का बढ़ेगा विश्वास: तिवारी

Leave a comment
Leave a comment