स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी: सलोनी
आरके फाउंडेशन ने किया संस्कृत महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
रुद्रप्रयाग। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आरके फाउंडेशन ट्रस्ट ने संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में विशेष स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ट्रस्ट की अध्यक्ष सुश्री सलोनी पंवार ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और सुंदर वातावरण मिल सके। इसके बाद, सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग समूहों में बांटा गया। एक समूह ने महाविद्यालय के परिसर, कक्षाओं और पुस्तकालय की सफाई की, जबकि दूसरे समूह ने महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा और अन्य अपशिष्ट पदार्थ एकत्र किए। छात्रों ने उत्साहपूर्वक झाड़ू लगाया, कूड़ादानों को साफ किया और पौधे लगाए। इस दौरान ’“स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत“ और “कचरा हटाओ, जीवन बचाओ“’ जैसे नारे गूंज रहे थे।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जय कुमार दुबे एवं सचिव साहिल पंवार ने कहा कि स्वच्छ माहौल में शरीर भी स्वस्थ रहता है। इसलिए जरूरी है कि गंदगी को दूर कर, स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन किया जाए। महाविद्यालय के प्राचार्य शशि भूषण व अन्य आचार्य सुखदेव प्रसाद सिलोड़ी, देवी प्रसाद नौटियाल, विनय नैनवाल, जय प्रकाश गौड़, प्रवीण कुमार ने आरके फाउंडेशन ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। ऐसे कार्यक्रमों से न केवल हमारे परिसर की सफाई होती है, बल्कि छात्रों में भी जिम्मेदारी की भावना और सामुदायिक कार्य करने का जज्बा पैदा होता है। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को जलपान वितरित किया गया। ट्रस्ट ने भविष्य में भी ऐसे और
स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी: सलोनी

Leave a comment
Leave a comment